जम्मू में अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर भगवतीनगर स्थित यात्री निवास से शुक्रवार को कडी सुरक्षा के बीच उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और पर्यटन राज्य मंत्री प्रिया सेठी बर्फानी बाबा के दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे।
पर्यटन निदेशक (जम्मू ) सुषमा चौहान ने यूनीवार्ता को बताया कि डॉ. सिंह और सेठी अमरनाथ यात्रा 2016 को सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। देशभर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह है। यात्री निवास सहित जगह-जगह बम-बम भोले के जयकारे लग रहे है। मंदिरों का शहर शिवमय हो गया है। पिछली बार पंजीकरण में अव्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने इस बार यात्रियों के ठहरने और मौके पर ही पंजीकरण की व्यवस्था रेलवे स्टेशन के पास संगम पैलेस में की है ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पडे।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – http://goo.gl/MJoIGz