News in Hindi – Trend

People in India whether standardized or not, literate or not but are very much friendly with Hindi language. They easily understand and talks in Hindi language.  So after crossing many hurdles, Government of India considers Hindi as the official language.

Though much national business is done in English and the other languages recognized in the Indian constitution but Indians easily understands Hindi. So to spread news across the nation and to bring people up to trend ‘Hindi’ is considered as the main transporting medium.

Hindi media

Hindi media refers to media in Hindi language and its idioms, crossways the Hindi line in India. People like to get the latest updates in Hindi. So from this the word ‘News in Hindi’ arrives. Today in the nation there are many news channels or say Hindi newspapers that covers all the aspects related to National news, International news, entertainment that is Bollywood industry, Hollywood etc, sports category, business news.

‘News in Hindi’ brings us with the latest updates of breaking news, trending news, latest news, current developments, accident news, crime news and current happenings of the day. It mainly focuses on dressing sense, hair styles, health tips, trendy accessories etc and highlights of the fashion and lifestyle related information. They even involve details about our daily horoscope, zodiac sign, Vastu Shastra etc. The readers will get information related to their horoscope and the content related to the astrology world.

People in India specially youth mainly focus on the career section. This Career category provides information about government and private Employment. It covers all vacancies offered by administration of different departments of central, state and union territories across India and world. It will not only let you updated about government jobs but will also give details about private sector including IT, Civil, Banking. It is best for those who wish to get information about result, syllabus and career tips.

So Indians prefers to get updates with the trending around the world with the News in Hindi medium.

There are many transportation medium to provide news to people. They are the Print media, Electronic media and Digital media. Here are more details:

Print media:

The print media is expression of newspapers, community newsletters, services, magazines and other journal. Within these, there are two main sections of work that is reporting and editing of news. Reporters are the writers who investigate news related events and attractive stories. Editors allot stories to reporters, edit story content and choose which content to print.

Electronic media:

Electronic media are media that use electronics audience to access the content. There is difference in electronic and print media. Electronic is the broadcasting format of news in Hindi. The electronic media well know the general public that is video recordings, audio recordings, multimedia presentations, slide presentations, CD-ROM and online access. Electronic media is the live broadcasting and online networking of latest trending around us.

Digital media:

Digital media is a medium enclosed in machine readable. Digital media can be shaped, exhibited dispersed, modified and preserved in digital electronic devices.

 

मारुति ने नये लुक में उतारी सेलेरियो को

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार सेलेरियो को आज नये लुक में उतारा। इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.15 लाख रुपये से लेकर 5.34 लाख रुपये तक है।

कंपनी ने आज बताया कि इस कार के पेट्रोल और सीएनजी संस्करण उतारे गये हैं। सेलेरियो के रेगुलर वर्जन में डीजल इंजन का भी विकल्प था। सेलेरियो का रेगुलर मॉडल वर्ष 2014 में उतारा गया था और चार साल में तीन लाख से अधिक सेलेरियो सडक़ों पर उतर चुकी है। हालांकि हाल के समय में इसकी बिक्री में गिरावट आयी थी जिसके बाद ही कंपनी ने इसका नया अपग्रेडेड मॉडल बाजार में उतारा है। सेलेरियो पहली भारतीय कार थी ,जो ऑटो गीयर शिफ्ट (एजीएस) तकनीक से लैस थी।

1507267584

Resource: http://bit.ly/2hQJGnM

For more Hindi samachar visit http://www.samacharjagat.com

पांड्या नहीं, यह खिलाड़ी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकता है बड़ी पारी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज को जितने के लिए भारतीय टीम किसी भी प्रकार की कसर नहीॆ छोडेगी है। इस टी-20 सीरीज में कप्तान कोहली से काफी उम्मीद हैं। भारतीय टीम में शिखर धवन व आशीष नेहरा की वापसी हुई, जो टीम के लिए अच्छी खबर है। इनके अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार व स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में हैं।

कोहली ने पिछली 9 पारियों में 66.83 के औसत से 481 रन बनाएं हैं। जिसमें 4 अर्द्धशतक भी शामिल है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 9 पारियों में 281 रन बनाएं हैं।

Resource: http://bit.ly/2xj7gQZ

For more Latest samachar in hindi visit http://www.samacharjagat.com

दक्षिण कोरिया ने थाड़ मिसाइलें तैनात की

दक्षिण कोरिया ने सीओंगजू गोल्फ कोर्स के नजदीक मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम अमेरिकी थाड़ मिसाइलों की तैनाती की है। इस तैनाती का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है जिसके चलते हजारों पुलिसकर्मियों से उनकी झड़प हो गई।

दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने कल इन मिसाइलों की तैनाती की पुष्टि करते हुए कहा था कि इन्हें दक्षिणी सोल से 217 किलोमीटर दूर सीओगंजू गोल्फ कोर्स के निकट तैनात किया गया है।

इन मिसाइलों की तैनाती के बाद दक्षिण कोरिया को चीन की नाराजगी झेलनी पड़ रही है क्योंकि उसने कहा है कि ऐसा करने से वह उसके भीतरी इलाकों के बारे में जानकारी जुटा सकता है। इन मिसाइलों के भीतर लगी राडार प्रणाली काफी सक्षम है। लेकिन दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से आसन्न खतरे को देखते हुए उसने इन मिसाइलों की तैनाती की है।

1504760490

Resource: http://bit.ly/2wazgB2

For more Latest samachar in hindi visit http://www.samacharjagat.com

जब स्टार्स ने सनी के साथ स्टेज साझा करने से किया इंकार, तो इस अभिनेता ने दिया साथ

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी फिल्म इंडस्ट्री में सच्चे दोस्त बनाना नहीं चाहती है। सनी लियोनी ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। उनका कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सच्चे दोस्त बनाना पसंद नहीं करती है। उन्होंने बताया कि वह मुश्किल से ही ऐसा कर पाती है।

सनी लियोनी से जब एक टीवी शो में पूछा गया कि क्या उन्होंने इंडस्ट्री में असली दोस्त बनाए हैं तो सनी ने कहा कि उन्होंने जिन लोगों के साथ काम किया है उनमें से कुछ लोगों के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हुई लेकिन वह लोगों से सिर्फ तभी मिलती हैं जब वो उनके साथ काम कर रही होती हैं।

1504685025

Resource: http://bit.ly/2f2NxtG

For more Hindi samachar visit http://www.samacharjagat.com/

40वीं मंजिल पर बना है ये स्वीमिंग पुल

जिन लोगों को तैरने का शौक होता है उनके लिए स्वीमिंग पुल से बढ़कर और कुछ नहीं होता है। कुछ लोगों को तो अलग-अलग तरह के स्वीमिंग पुल में तैरना अच्छा लगता है। लोगों के इसी शौक को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के हॉस्टन शहर में एक स्वीमिंग पुल बनाया गया है।

ये स्वीमिंग पुल देखने में बहुत ही सुंदर हैं, इसमें वही स्वीमिंग कर सकता है जिसमें बहुत हिम्मत हो। आपको बता दें कि हॉस्टन शहर में बने इस स्वीमिंग पुल को बिल्डिंग की 40वीं मंजिल पर बनाया गया है। इसके साथ ही ये स्वीमिंग पुल बिल्डिंग से 10 फुट बाहर की तरफ बनाया गया है और यहां नहाने के साथ ही पूरे शहर को देखा जा सकता है। वहीं इस स्वीमिंग पुल में नहाने के लिए व्यक्ति को भारी कीमत चुकानी पड़ती है।

1504501307

Resource: http://bit.ly/2ewTkaj

For more Latest samachar in hindi visit http://www.samacharjagat.com

टैबलेट बाजार में लेनोवो टॉप पर, बिक्री तीन प्रतिशत बढ़ी

देश में टैबलेट पीसी खंड की बिक्री जून तिमाही में 2.9 प्रतिशत बढ़कर 7.22 लाख इकाई हो गई और बाजार भागीदारी के लिहाज से लेनोवो पहले स्थान पर रही, अनुसंधान फर्म आईडीसी का कहना है कि वाणिज्यिक खंड में मजबूत वृद्धि के चलते आलोच्य तिमाही में टैबलेट की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई।

1504242230

Resources: http://bit.ly/2xF7caY
For more Latest samachar in hindi Visit http://www.samacharjagat.com

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने ऑफिस असिस्टेंट, स्टाफ नर्स व अन्य पदों पर निकाली भर्ती

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ऋषिकेश ने 315 ऑफिस असिस्टेंट, स्टाफ नर्स व अन्य पदों की भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार जल्द आवेदन करे। आवेदन प्रक्रिया आॅनलाइन होगी। उम्मीदवार 06 सितबंर 2017 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन मे सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। भर्ती मे उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता व अन्य जानकारी को नीचे दिया गया है।

पदों का नाम –
1- ऑफिस असिस्टेंट – 25 पद
2- स्टाफ नर्स – 125 पद
3- टेक्निकल असिस्टेंट – 25 पद
4- हास्पिटल अटेंडेंट – 100 पद
5- स्टोर कीपर-सह-क्लर्क – 40 पद

1504002717

Resource: http://bit.ly/2gm2Cu0

For more news in hindi visit http://www.samacharjagat.com

एयर टिकट के साथ ही अब करा सकते है ओला और उबर बुक

एयरपोर्ट से निकते टाइम आप हमेशा टैक्सी के लिए परेशान होते होगे लेकिन अब ऐसा नही होगा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने यात्रीयों को सुविधा देते हुए अब एक सेवा शुरू की है जिसमें आप अब अपने एयर टिकिट के साथ ही ओला उबर टैक्सी बुक करा सकते हो अब आपको एयरपोर्ट से निकल कर इन्तजार करने की जरूरत नही हैं।

रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने ओला, उबर जैसी कैब एग्रिगेटरों के साथ समझौता किया है. बताया जा रहा है की अभी यह चेन्नई, कोलकाता, पुणे, लखनऊ और भुवनेश्वर हवाई अड्डों में ही शुरू की गई है, जल्द ही यह सेवा और हवाई अड्डों पर भी मिलने की उम्मीद हैं।

1503549399

Resource: http://bit.ly/2vhBRtk

For more Latest samachar in hindi visit http://www.samacharjagat.com

अब एक वेबसाइट पर मिलेगी देश के 700 संग्रहालयों की जानकारी

पर्यटकों को भारत दर्शन कराने के लिए संस्कृति मंत्रालय देश के सभी छोटे-बड़े करीब 700 संग्रहालयों को अपनी वेबसाइट से जोडऩे जा रहा है ताकि दुनिया का कोई भी शख्स किसी भी देश से भारत के घुमक्कड़ी ठिकाने, ऐतिहासिक स्थल और स्मारकों को गूगल पर आसानी से खोज सके।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सेंटर फॉर म्यूजियम स्ट्डीज के विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र बांगड़ ने आज यहां बताया कि देश के सभी संग्रहालयों का डाटा जुटाने की कवायद शुरू हो गई है। संग्रहालय और इतिहास को पर्यटन से जोडऩे पर इस उद्योग में तेजी से उछाल आएगा। पर्यटक जब हमारी खूबियां देखेंगे तो वो निश्चित ही भारत दर्शन के लिए आएंगे और भारतीयों में भी सैर-सपाटे की रुचि पैदा होगी।

1503220953

Resource: http://bit.ly/2wn8V7n

For more news in hindi visit http://www.samacharjagat.com